New Delhi : आईपीएल (IPL) 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में जारी है. नीलामी की शुरुआत में सिर्फ बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगी है. इस बार 2022 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में एक बार फिर कई खिलाड़ी मालामाल हुए हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Ayyar) से लेकर शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) तक कई खिलाड़ियों को कई गुना ज्यादा पैसा मिला है. वहीं पैट कमिंस (Pat Cummins) और डेविड वार्नर (David Warner) जैसे खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है.
अब तक श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. अय्यर को कोलकाता की टीम ने 12.25 करोड़ में खरीदा है. उन्हें बेस प्राइस से छह गुना ज्यादा कीमत मिली है. अय्यर के अलावा कगिसो रबाडा को लगभग पांच गुना और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बेस प्राइस से चार गुना ज्यादा पैसा मिला है.
श्रेयस अय्यर हुए मालामाल
मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को भारी फायदा हुआ है. दो करोड़ बेस प्राइस वाले श्रेयस अय्यर को छह गुना से भी ज्यादा कीमत मिली है. कोलकाता की टीम ने उन्हें 12.25 करोड़ में खरीदा है. अय्यर अब तक इस मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
वार्नर, डिकॉक और शमी को तीन गुना कीमत मिली
डेविन वार्नर, क्विटन डिकॉक (Quitton decock) और मोहम्मद शमी (Mo. Shami) का बेस प्राइस दो करोड़ था. इन सभी खिलाड़ियों को तीन गुना से ज्यादा कीमत मिली है. वार्नर को दिल्ली ने 6.25 करोड़, डिकॉक को लखनऊ ने 6.75 करोड़ और शमी को गुजरात ने 6.25 करोड़ में खरीदा. फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को भी तीन गुना ज्यादा कीमत मिली है. उन्हें आरीसीबी ने सात करोड़ रुपये में खरीदा है.
शिखर धवन को बेस प्राइस से चार गुना ज्यादा कीमत
शिखर धवन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. उन्हें चार गुना ज्यादा कीमत में पंजाब किंग्स (Panjab Kings) की टीम ने 8.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ