बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को लेकर बहस जारी है. इस बहस में एक्ट्रेस कंगना रनोट खुलकर सामने आई हैं और उन्होंने कई फिल्म मेकर्स पर आरोप भी लगाए हैं. अब बॉलीवुड queen कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान सुशांत को लेकर एक और बयान दियाहै। कंगना ने कहा है कि अगर वह अपने बयानों और दावों को साबित नहीं कर पाती हैं तो भारत सरकार द्वारा दिया गया पद्मश्री सम्मान वह वापस कर देंगी.
सुशांत की आत्महत्या के बाद, अभिनेत्री ने कुछ फिल्मी हस्तियों का सीधे नाम लेते हुए उन्हें सुसाइ़ड गैंग बता दिया. कंगना सुशांत के सुसाइड के बाद से काफी अग्रेसिव हैं और लगातार बॉलीवुड के कुछ लोगों पर नेपोटिज्म और फेवेरेटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही हैं. एक्ट्रेस ने इससे पहले इस विवाद को लेकर वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक्ट्रेस ने सुशांत के निधन को एक प्लांड मर्डर बताया था.
इसके बाद से ही लगातार सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की जा रही है.हालांकि अब तक कंगना को सुशांत के केस में पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है. लेकिन हाल में एक टीवी चैनल से बात करते हुए कंगना ने कहा कि उन्हें सुशांत के मामले पर पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस से समन मिला था लेकिन इस समय वह मनाली में हैं तो उन्होंने मुंबई जाने में असमर्थता जताई थी. कंगना ने यह भी कहा कि उन्होंने कहा था कि उनके बयान लेने के लिए किसी व्यक्ति को मुंबई से मनाली भेजा जा सकता है लेकिन उन्हें पुलिस की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं मिला.
कंगना ने आगे कहा कि मैं बता रही हूं कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी. ऐसे में फिर मैं इस सम्मान के लायक नहीं हूं. बता दें कि कंगना को इसी साल भारत सरकार ने ‘पद्म श्री’ का सम्मान दिया था.