New Delhi : हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलग-अलग राज्यों की खूबसूरत झांकियां देखने को मिली. कोरोना (Corona) महामारी के बीच इस बार 73वां गणतंत्र दिवस कोरोना के सभी प्रोटोकॉल्स के साथ मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गणतंत्र दिवस के आयोजन में हिस्सा लिया, वहीं इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसी बात बोल दी जिसकी चारों तरफ काफी चर्चा हो रही है.
बता दें कि, अनुपम खेर सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर अपनी मां दुलारी (Dulari) के साथ खास वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. उन्होंने अब अपने आधिकारिक कू अकाउंट (Koo Account) पर मां का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपम खेर की मां पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं. यही नहीं वह वीडियो के जरिए पीएम को आशीर्वाद भी दे रही हैं और कह रही हैं कि इस बार भी चुनाव वही जीतेंगे.
अनुपम खेर अपनी मां से कहते है कि, तो टोपी पहनकर अच्छे लग रहे थे. फिर दुलारी कहती है- टोपी पहनकर और मफलर पहना था, ठंड लगती होगी ना, बहुत ठंड है, लेकिन मोदी जी दिल हे अच्छे इंसान हैं. तभी तो भगवान उनके हमेशा साथ हैं. इस बार भी देखना वह ही चुनाव जीतेंगे मैं लिखकर देती सकती हूं. इंसान की शराफत काम आती है इंसान को. उनका स्वभाव ही ऐसा है. अच्छा सा इंसान है.
अनुपम खेर मां से कहते हैं फिर मोदी जी को आशीर्वाद दे दो यह सुनकर उनकी मां बेहद खुश हो जाती है और कहती है कि हां दे दिया. उनको बोलना कि मेरी मां आशीर्वाद बहुत जबरदस्त भेजती है. आपको 24 घंटे कोई परवाह नहीं, सिक्युरिटी क्यों रखनी है, आपके हम साथ है. सिक्युरिटी मत रखो, मैं हूं आशीर्वाद देने के लिए. वह बहुत ही अच्छा इंसान है. सोशल मीडिया पर अनुपम खेर की मां की यह वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ