दिग्गज गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है। वह 74 साल के थे. गुरुवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. वह एमजीएम अस्पताल में भर्ती थे। अगस्त के महीने में कोविड की जांच में नतीजा पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद तमाम बॉलीवुड और साउथ स्टार्स सोशल मीडिया पर बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सुपरस्टार सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “एसपी बालासुब्रमण्यम जी के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया. आप हमेशा अपनी एकमात्र संगीत की विरासत में जीवित रहेंगे. परिवार को मेरी सांत्वना.” बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने एसपी के गानों के जरिए ही अपनी बात कही है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “हम बने तुम बने -एक दूजे के लिए। #SPBalasubrahmanyam ji – शुक्रिया इतने शानदार संगीत के लिए: -भारी दिल से मैं बस यही कहना चाहूंगा कि…साथिया या तूने क्या किया? बाकी सब इतिहास है सर. आपके परिवार, चाहने वालों और दुनिया भर में मौजूद करोड़ों फैन्स को मेरी सहानुभूति.”
दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार ने एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, “एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुनकर दिल को बहुत दुख हुआ. लॉकडाउन के दौरान अभी कुछ ही महीने पहले मेरी एक वर्चुअल कॉन्सर्ट पर उनसे बात हुई थी. वह अपने लीजेंडरी अंदाज में स्वस्थ और काफी अच्छे लग रहे थे. जिंदगी कितनी अप्रत्याशित है. मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
लता मंगेशकर ने भी ट्वीट करके एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “प्रतिभाशाली गायक, मृदुभाषी, बहुत नेक इंसान एसपी बालासुब्रमण्यम जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मैं बहुत व्यथित हूं. हमने कई गाने साथ गाए, कई शोज किए. सब बातें याद आ रही हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांदि दे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.