बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद से ही फैंस और करीबी लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन अपने फैंस को अपनी सेहत से जुड़े सारे अपडेट दे रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर अपने लाखों फैंस का आभार व्यक्त किया है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ”मेरी सलामती के लिए आपका आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाएं एसएमएस, व्हाट्सऐप, ब्लॉग, इंस्टाग्राम पर मिल रही हैं. मेरी कृतज्ञता की कोई सीमा नहीं है. अस्पताल के प्रोटोकॉल की वजह से मैं और ज्यादा नहीं कह सकता .. प्यार.’’ इससे पहले अमिताभ ने मराठी और हिंदी में पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- ‘सभी से ईर्ष्या, नफरत करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं. अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए’.
हाल ही में अमिताभ ने ट्वीट किया था- ‘आपकी प्रार्थना एवं शुभेच्छाओं की बारिश ने प्यार के सभी बांधों को तोड़ दिया है. मेरे पृथक-वास के अंधेरे को आप सबने जिस तरह से रोशन किया है, उसकी व्याख्या मैं नहीं कर सकता हूं’. मेगास्टार ने कहा कि हालांकि वो हर किसी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद नहीं दे सकते हैं, लेकिन उनके और उनके परिवार के लिए जिस तरह से प्यार और शुभकामनाएं उमड़ रही हैं उससे वह अभिभूत हैं.
इससे पहले भी अमिताभ बच्चन अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक कविता शेयर कर चुके हैं. हिंदी और अंग्रेजी में कविता लिखते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस के लिए इसे ट्विटर पर शेयर किया था. जबसे अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं, तब से इसके बाहर लोगों की भीड़ जमा हो रही है।