मुंबई में हो रही क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान 7 अक्टूबर तक ncb की हिरासत में हैं. जिसके बाद उनके पिता और मेगास्टार शाहरुख खान ने इस मामले की पैरवी करने के लिए मशहूर वकील सतीश मानशिंदे को नियुक्त किया है. ये वही वकील हैं, जिन्होंने रिया चक्रवर्ती, सलमान खान और संजय दत्त का केस लड़ा था. अब वही वकील आर्यन खान का केस लड़ेंगे. सतीश मानशिंदे देश के जानें-मानें वकील हैं, जो बॉलीवुड के लिए सबसे अधिक प्रभावी वकील माने जाते हैं.

कौन हैं सतीश मानशिंदे (Satish Manshinde)

56 साल के सतीश मानशिंदे देश के मशहूर वकील में से एक हैं. बॉलीवुड के हाई-प्रोफाइल मामले ज्यादादर इन्होने ही हैंडल किए हैं. लेकिन वो चर्चा में उस समय आए थे जब उन्होंने संजय दत्त का केस लड़ा था. उन्होंने 1993 के धमाकों के मामले में संजय दत्त के लिए जमानत हासिल कर ली थी. इसके बाद से ही वो सभी हाई-प्रोफाइल मामले संभालने लगे हैं.

इतना ही नहीं सतीश ने साल 2002 में सलमान खान का भी केस लड़ा. ये केस ड्रंक एंड ड्राइविंग का था, इसमें भी सतीश ने सलमान खान को जमानत हासिल कराई थी। इसके बाद कोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था.

इसके बाद साल 2020 में सतीश मानेशिंदे ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक का भी केस लड़ा. दोनों भाई-बहन को एनसीबी ने पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी थी. सतीश मानेशिंदे पालघर लिंचिंग मामले में भी विशेष लोक अभियोजक हैं.

एक केस की मोटी फीस लेते हैं सतीश

मुंबई के हाई प्रोफाईल वकील होने के नाते, मानशिंदे एक केस लड़ने के लिए अपने क्लाइंट से मोटी फीस लेते हैं. सूत्रों के अनुसार मानशिंदे एक केस लड़ने के लिए एक दिन में 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *