मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) कोरोना (corona) वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें आंध्र प्रदेश के इंदौर में देर रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. और वही उनका 2 हार्ट अटैक आने के बाद निधन हो गया। राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी थी. मंगलवार को उन्होंने खुद इस जानकारी ट्विटर के जरिए दी. ये देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.
राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।’
गौरतलब है कि राहत इंदौरी मशहूर शायर हैं, साथ ही वह बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखते आए हैं. राहत की उम्र 70 साल है, ऐसे में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
आपको बता दें कि इन कोरोना के मामलों में बेतहाशा तेजी देखने को मिल रही है, पिछले कुछ दिनों से लगातार रोजाना 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को भी देश में 62,064 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 15.35 लाख से अधिक हो गई.