Fatehpur : फतेहपुर एसपी (SP) राजेश कुमार सिंह (Rajesh kumar singh) ने नए साल के मौके पर दर्जनों लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है और इस खुशी की वजह बना उनका मोबाइल फोन, बता दें कि जिले में कई अलग-अलग जगहों से पैतालिस मोबाइल चोरी हुए थे, जिसकी शिकायत अलग-अलग थाना इलाकों में दर्ज हुई थी.
नए साल के पहले दिन एसपी (SP) ने खोए हुए 6 लाख की कीमत के 45 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस लौटा दिए, अपने खोए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी. एसपी (SP) ने एक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए लोगों को उनके मोबाइल वापस लौटाए.
साथ ही सभी को एक-एक गुलाब का फूल देते हुए उनका मुंह भी मीठा कराया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ