Fatehpur : फतेहपुर में कल्याणपुर थाने की पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने मिलकर एटीएम (ATM) हैकर्स गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने चार शातिर हैकर्स को पकड़ा है, जिनके पास से 90 हजार रुपये नगदी, और 21 एटीएम कार्ड (ATM Card) भी बरामद हुए है.

वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है, पकड़े गए चारों शातिर बहुत ही शातिराना अंदाज में एटीएम (ATM) से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे, मामले की भनक लगते ही एसपी (SP) राजेश कुमार सिंह (Rajesh kumar singh) ने जांच क्राईम ब्रांच और कल्याणपुर थाने की टीम को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.

कॉफ्रेंस के जरिए एसपी (SP) ने बताया कि ये लोग अपने परिचितों का जिनके खाते में जीरो बैंलेंंस रहता था, उनके खाते में फ्रॉड के जरिए पैसा मंगाते थे, फिर उस पैसे को एटीएम (ATM) से निकालते, लेकिन खाते से पैसे डेबिट का मैसेज किसी तरह रोक देते थे, फिर उसी पैसे का क्लेम करके बैंक में पैसा डलवा देते थे, जिस मामले का खुलासा आज एसपी (SP) ने कॉफ्रेंस के जरिए किया है. 

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *