Fatehpur : फतेहपुर के जहानाबाद (Jahanabad) में अपनी फसल को बचाने के लिए एक किसान ने रविवार रात साड़ को भगाने की कोशिश की तो साड़ हमलावर हो गया. वह किसान की ओर दौड़ा, तो बचने के लिए भागे किसान की जमीन पर गिर कर मौत हो गई. हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया.

चिल्ली गांव निवासी 52 वर्षीय रामकुमार कोरी (Ramkumar Kori) के गांव के किनारे खेत है. वह बटाई में भी कई बीघा खेत लिए था. उसकी पत्नी चंदावती (Chandawati) ने बताया कि पति काफी समय से सर्दी और बुखार से पीड़ित हैं. इसलिए वह रविवार शाम को गेहूं की फसल में पानी लगाने पहुंची थी. इस दौरान खेत में घुस रहे साड़ को पति भगाने लगे, तो साड़ ने पति को दौड़ा लिया. हमले से बचने के लिए भागते समय वह खेत में गिर गए.

गिरने के कारण उनके चेहरे, नाक और सिर पर चोट आई. उसने शोर मचाकर आस-पास के लोगों को बुलाया. इसके बाद सभी की मदद से पति को लेकर सीएचसी (CHC) पहुंची, जहां डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया. मृतक के दो पुत्र सोनू (Sonu), मोनू (Monu) और एक पुत्री आरती (Arti) है.

थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह (Shamsher Bahadur Singh) ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *