Fatehpur : फतेहपुर में आज विश्व योग दिवस (World Yoga Day) के अवसर पर कोटेश्वर इंटर कालेज रमवाँ में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के साथ योग शिविर का आयोजन किया गया, साथ ही हाईस्कूल इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. आज प्रातः 8 बजे विद्यालय प्रांगण मे विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रबंधक, प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षक, स्टाफ एवं बच्चो ने उपस्थित होकर योगाभ्यास किया. बच्चो ने ‘करो योग रहो निरोग’ का नारा लगाते हुए उपस्थित ग्रामीणों व अभिभावकों को योग के प्रति जागरूक किया. इसी अवसर पर हाई स्कूल व इंटर के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का प्रधानाचार्य डा. उमाशंकर तिवारी व प्रबंधक कोटेश्वर शुक्ला ने माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया.

प्रधानाचार्य ने बताया कि, इस वर्ष का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है. हाई स्कूल में 116 छात्रों में 103 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है. प्रथम स्थान अभय राज (510/600), द्वितीय स्थान गोल्डी देवी (501/600) व तृतीय स्थान में काव्या तिवारी (495/600) रहे.

इसी प्रकार इंटर में कुल 110 छात्रों में 72 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जिसमे प्रथम स्थान अनामिका (423/500), द्वितीय स्थान मीनाक्षी देवी (417/500) व तृतीय स्थान में आयुष शुक्ला व संध्या देवी (392/500) ने प्राप्त किया.

प्रधानाचार्य ने बताया कि. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के बच्चो की यह उपलब्धि सराहनीय है. प्रबंधक कोटेश्वर शुक्ला ने बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि. ग्रामीण क्षेत्र व संशाधनों के अभाव के बावजूद बच्चो की मेहनत व लगन ने एक अच्छा परिणाम दिया है. विद्यालय मेधावी छात्रों को भविष्य में और भी सुविधाएं प्रदान करेगा.

इस मौके पर कोटेश्वर शुक्ला, डा. उमा शंकर तिवारी, सुरेश सिंह, अश्विनी कुमार अग्निहोत्री, ज्ञानेंद्र शुक्ला, लक्ष्मी अवस्थी, समता कुमारी, छात्र-छात्राएं ,अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *