Fatehpur : फतेहपुर में शीत लहर को देखते हुए जिले के सभी बोर्डों की शिक्षण संस्थाएं 16 जनवरी तक बंद कर दी गई हैं. शासन से आए आदेश के तहत डीएम (DM) ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (BSA) को कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं.
DIOS ने कहाकि सभी बोर्डों के विद्यालयों की बंदी का आदेश पहुंचा दिया गया है. इसके बीच यदि किसी ने कक्षाओं का संचालन किया और जांच में दोषी पाया गया तो संबंधित पर मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा केवल वैक्सीनेशन (Vaccination) को छात्र-छात्राएं बुलाए जाएंगे. स्कूल बंदी की अवधि में आनलाइन (Online) शिक्षण कार्य होगा. पूर्व में जारी निर्देश के तहत बुधवार तक स्थिति साफ नहीं थी.
एक हजार कोरोना के सक्रिय मरीजों की गाइड लाइन को आधार मानकर विद्यालयों को खोले जाने के निर्देश दिए गए थे. देर रात आए निर्देश के बावजूद सुबह पहर तमाम स्कूलों में छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे. विद्यार्थियों के स्कूल पहुंचने और नए दिशा निर्देश संज्ञान में आने के बाद संचालकों के हाथ पैर फूल गए. कहीं पर अवकाश रहा तो कहीं पर चोरी छिपे कक्षाएं भी संचालित हुईं.
कुल मिलाकर अवकाश को लेकर मचे उहापोह को डीएम (DM) ने पटाक्षेप कर दिया है. सभी बोर्डों के शिक्षण संस्थानों में 16 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ