Fatehpur : फतेहपुर में महर्षि विद्या मंदिर के सत्र 2021 के कक्षा-12 के छात्रों के सम्मान में कक्षा-11 के छात्रों द्वारा प्रदर्शित विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की तैयारी छात्र-छात्राओं की आयोजन समिति द्वारा की गई.

प्रधानाचार्य प्रमोद त्रिपाठी (Pramod Tripathi) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये. पढ़ाई के दौरान शिक्षकों द्वारा अनुशासन हेतु की जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यवाहियों की नाट्य रूपांतरण ने सबका मन मोह लिया. अनुशासन प्रिय शिक्षकों की कार्य-शैली की नकल,छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र में बीमारी का बहाना, होमवर्क न पूरा होने पर शिक्षक की डांट से बचने के लिए कौन-कौन से बहानें बनाए जाते हैं. इन सभी को दिखाते हुए सबका मनोरंजन किया गया.

इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पर कक्षा-12 के सभी छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा पूरा विद्यालय परिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहा. कार्यक्रम का संचालन कक्षा-12 की छात्रा मांडवी बाजपेई ने किया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ