Fatehpur : होलिका दहन के साथ शुक्रवार को होली का पर्व मनाया जाएगा. जिले में पर्व के दौरान गड़बड़ी न हो, उसके लिए एसडीएम अवधेश निगम (SDM Awadhesh Nigam), सीओ योगेंद्र मलिक (CO Yogendra Malik) व आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर (Rajiv Mathur) ने कस्बे के सभी अंग्रेजी, देशी शराब ठेकों का निरीक्षण किया.

शराब के लेबल को देखते हुए स्टॉक रजिस्टर भी जांचा. हालांकि ठेकों में खामियां नहीं मिली. जिसके बाद एसडीएम ने सेल्समैनों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. कहा की, 18 मार्च को दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी, यदि इस दौरान किसी भी प्रकार से शराब बिक्री होते पायी गई तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ