Fatehpur : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त लेने के लिए अब लाभार्थियों को ई-केवाईसी (E-KYC) करानी होगी. इसके बाद ही राशि उनके खाते में पहुंचेगी. किसान मोबाइल, लैपटॉप से या इंटरनेट कैफे पर जाकर ई केवाईसी (E-KYC) करा सकते हैं.
दिसंबर माह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त आनी है. जिले में चार लाख दो हजार किसान पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत हैं. 3 लाख 35 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त मिल चुकी है.
अब 10वीं किस्त किसानों के खातों में भेजी जाएगी. इसके पहले किसानों को ई-केवाईसी (E-KYC) करानी होगी. वहीं उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार (Rammilan singh parihar) ने बताया कि जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीयन कराया है. सभी को ई-केवाईसी (E-KYC) करानी होगी, इसके बाद ही 10वीं किस्त के दो हजार रुपये खाता में जाएंगे.
जो किसान कैफे, सहज जनसेवा केंद्र से ई-केवाईसी (E-KYC) करा रहे हैं, तो उन्हें वहां 15 रुपये देना होगा. इससे अधिक कोई कैफे, सहज जनसेवा केंद्र संचालक रुपया मांगता है, तो शिकायत दर्ज कराएं, कार्रवाई की जाएगी. 31 मार्च 2022 से पहले सभी किसानों केे ई-केवाईसी (E-KYC) कराना होगा. जिनका ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं होगा, वह पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त का लाभ नहीं ले पाएंगे.
पीएम किसान पोर्टल के होम पेज पर जाएं. जिसमें पेज के दाईं ओर ई-केवाईसी (E-KYC) पर क्लिक करें. फिर आपको आधार पर दर्ज मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी (OTP) आएगा. जिसके बाद ओटीपी (OTP) भरने पर सत्यापित हो जाएगा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ