Fatehpur : देश और प्रदेश में कई जगहों पर हुई हिंसा को देखते हुए फतेहपुर में भी प्रशासन अलर्ट मोड (Alert Mode) पर चल रहा है. जिले के आलाधिकारीयों ने चौक, लाला बाजार, बाकरगंज समेत संदिग्ध इलाकों में फुट पेट्रोलिंग (Foot Patrolling) के जरिए सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए लोगों से किसी भी तरह की अफवाह के झांसे में ना आने की अपील की है.

वहीं, फुट पेट्रोलिंग के साथ सुरक्षा के एहतियात के तौर पर संदिग्ध इलाकों की ड्रोन कैमरे (Drone Camera) तक से निगरानी की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने चाक-चौबंध इंतजाम कर रखे है, जिससे जिले में किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके. पूरे जिले में चौक-चौराहों पर पुलिस की चौकसी देखी जा सकती है कि, आखिर किस तरह से प्रशासन मुस्तैदी बरतने में जुटा हुआ है.

चौक, लाला बाजार, बाकरगंज, इलाके में डीएम अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey), एसपी राजेश सिंह (SP Rajesh Singh) और जिले के तमाम आलाधिकारियों की मौजूदगी में पैदल गस्त किया गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *