Fatehpur : विधानसभा चुनाव से पहले विकास कार्य कराने की जो अफरा-तफरी मची हुई है, उसका एक नुकसान धाता में देखने को मिला है. यहां जिला पंचायत को अपने अधीन सड़क निर्माण की इस कदर जल्दबाजी थी कि उसने लोक निर्माण विभाग की अच्छी-खासी सड़क को तोड़कर मलबा भी साफ कर दिया.

लोक निर्माण विभाग को जब पता चला तो काम बंद कराया गया. अब लोक निर्माण विभाग अपनी सड़क के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है.
बता दें कि धाता में दीप नारायण (Deep narayan) चौराहे से रावण मैदान तक करीब 700 मीटर सड़क लोक निर्माण विभाग के आधीन है. जबकि इसके आगे रमपुरवा मोड़ तक करीब 800 मीटर सड़क जिला पंचायत के आधीन है.

दो महीने पहले जिला पंचायत ने अपने हिस्से की सड़क के लिए टेंडर निकाला था. इसमें 200 मीटर सड़क की मरम्मत व 600 मीटर में इंटरलाकिंग का काम होना था. 20 दिन पहले जिला पंचायत के ठेकेदार जेसीबी लेकर धाता पहुंचे. उन्होंने अपनी 800 मीटर सड़क को तोड़कर साफ तो किया है, विकास कराने के चक्कर में लोक निर्माण विभाग की 700 मीटर सड़क भी तोड़कर चलते बने.

इतना ही वहाँ से मलबा भी हटा दिया गया. लोक निर्माण विभाग को जब इसका पता चला तो उन्होंने आपत्ति जताई तो जिला पंचायत बैकफुट पर आ गया. अब 20 दिन से लोग बोल्डर युक्त सड़क पर चलने को मजबूर है.

घरों से निकलने वाला पानी भी सड़क पर आकर जमा हो जाता है. इस सड़क पर डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक, दो दिवसीय सब्जी बाजार, सीएचसी (CHC) धाता चलाये जाते हैं. कस्बे के व्यापारी मानिक चंद्र केसरवानी, बाबूलाल गप्ता, राजकुमार सिंह, भानू प्रताप केसरवानी, धीरेंद्र केसरवानी, मोहम्मद कलीम, विवेक सिंह ने सड़क निर्माण शुरू कराने की मांग की है.

लोक निर्माण विभाग बनाएगा सीसी रोड

जिला पंचायत द्वारा, लोक निर्माण विभाग की 700 मीटर सड़क तोड़ दी गई. इस कारण अब लोक निर्माण विभाग ने अपनी टूटी सड़क को निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है. विभाग 700 मीटर सड़क को सीसी रोड में बदलने का स्टीमेट बना रहा है. जिसके पास होते ही सड़क बननी शुरू होगी.

पूरी सड़क इंटरलाकिंग कराने की कर रहे मांग

जिला पंचायत 600 मीटर इंटरलाकिंग सड़क बनवा रहा है. जबकि व्यापारी पूरी 800 मीटर इंटरलाकिंग सड़क की मांग कर रहे हैं. जिला पंचायत के जेई (JE) आनंद सिंह (Aanand singh) ने बताया कि व्यापारियों का कहना है कि पूरी सड़क इंटरलाकिंग की जाए. जबकि प्रस्ताव 600 मीटर है. 200 मीटर अतिरिक्त इंटरलाकिंग करना असंभव है. इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार कराना पड़े़गा.

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार शील (Anil kumar shil) ने कहा-
जिला पंचायत के ठेकेदार ने विभागीय सड़क को स्क्रैच कर दिया था. जबकि उन्हें केवल अपनी सड़क को स्क्रैच करना था. इसलिए काम को बंद करा दिया गया है. सीसी रोड का प्रस्ताव बन रहा है. जल्द ही सड़क निर्माण शुरू होगा.

जिला पंचायत फतेहपुर के जेई आनंद सिंह (Aanand singh) ने बताया-
गलती से लोक निर्माण विभाग की सड़क टूट गई थी. जिस पर आपत्ति होते ही काम बंद कर दिया गया है. व्यापारियों के विरोध के चलते इंटरलाकिंग का काम भी नहीं हो पा रहा है. बातचीत की जा रही है, जैसी स्थिति बनती है वैसा काम कराया जाएगा.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ