Fatehpur : धाता कस्बे के रावण मैदान से रमपुरवा मोड़ तक जिला पंचायत की ओर से तोड़ी गई सड़क और व्यापारियों के विरोध का निपटारा हो गया है. जिला पंचायत (Jila panchayat) ने व्यापारियों की मांग को एक ही दिन में मान लिया है.
अब सड़क तीन (3) की जगह पांच (5) मीटर चौड़ी होगी. इसके साथ जल निकासी के लिए नाली का निर्माण भी कराया जाएगा. जिला पंचायत के ठेकेदार ने गुरुवार को इसके लिए खुदाई शुरू करा दी है.
धाता कस्बे में करीब 22 दिन पहले जिला पंचायत ने रावण मैदान से रमपुरवा मोड़ तक सड़क बनाने के लिए खुदाई शुरू कराई थी. विकास कराने के चक्कर में ठेकेदार ने यह सड़क तो तोड़ दी लेकिन रावण मैदान से दीप नारायण चौराहे की सड़क जो लोक निर्माण विभाग की थी, उसे भी तोड़कर मलबा हटा दिया.
जिसके बाद लोक निर्माण विभाग (Lok nirman vibhag) ने काम बंद कराया था. जिला पंचायत ने अपनी सड़क पर काम करने का प्रयास किया तो स्थानीय व्यापारियों ने इसका विरोध किया. व्यापारियों की मांग थी कि सड़क को पहले से चौड़ा किया जाए और नाली का निर्माण कराकर पूरी सड़क को पक्की किया जाए.
नतीजा यह निकला कि जिला पंचायत अब सड़क को चौड़ा भी करेगा और नाली निर्माण भी करेगा. इस शर्त पर धाता में जिला पंचायत की ओर से सड़क को चौड़ा करने के लिए खुदाई शुरू हुईं है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ