Fatehpur : गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. ऐसे में बढ़ रही घटनाओं से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस मौसम में गेहूं की फसल में आग लगने की बीस से अधिक घटनाएं हो चुकी है. साल भर मेहनत के बाद अन्नदाता की उम्मीद फसलों में टिकी रहती है वही जलकर राख हो जाती है तो अन्नदाता के सामने मुश्किल खड़ी हो जाती है. आग लगने से होने वाले फसल नुकसान पर किसानों को मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना से आर्थिक मदद दी जाती है.

सही जानकारी न होने से प्रभावित ज्यादातर किसान इसका लाभ नहीं ले पाते है. जाने की मंडी समिति से आनलाइन आवेदन करके कैसे मुआवजा की राशि प्राप्त की जा सकती है?

इस तरह करें आवेदन

  • आग से फसल जलने पर किसान घटना के तीस दिन के अंदर आनलाइन आवेदन करें.
  • किसान को खसरा, खतौनी के साथ नुकसान वाले क्षेत्रफल व फसल का नाम, बैक पासबुक, आधार कार्ड के साथ विवरण दर्ज करना है.
  • आवेदन मिलने के बाद राजस्व विभाग से रिपोर्ट ली जाती है और विभाग से निरीक्षक मौके पर जाकर सत्यापन करते है.
  • किसान को आग लगने की पुष्टि के लिए दो गवाह, आग लगने वाले खेत की फोटो व फायर बिग्रेड की रिपोर्ट देनी अनिवार्य है.

यहां कर सकते है आवेदन

जिले भर के किसान आग से फसल नुकसान के मुआवजे को पाने के लिए अपने क्षेत्र की मंडी समिति में कर सकते है. बता दें कि, मंडी समितियों की संख्या पांच है. जिसमें फतेहपुर, बिंदकी, किशुनपुर, खागाजहानाबाद मंडी शामिल है.

मंडी सचिव अनिल यादव (Anil Yadav) ने बताया कि, किसान अपने क्षेत्र की मंडी के नाम आनलाइन आवेदन करें

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *