Fatehpur : राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी में प्रगतिशील किसान राम सिंह पटेल (Ram Singh Patel) ने जिले का नाम रोशन किया है. सह फसली मॉडल (एक साथ कई फसलें) में अच्छी पैदावार करने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है.

किसान राम सिंह को सम्मानित करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

लखनऊ निदेशालय उद्यान में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी शुक्रवार से शुरू हुई. इसमें किसान राम सिंह ने भी हिस्सा लिया. राम सिंह एक ही खेत में लहसुन, पपीता, परवल, खरबूजा और हल्दी की खेती करते हैं. इससे वे लाखों रुपये कमा लेते हैं. राम सिंह औंग कस्बे के रहने वाले हैं. जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि, प्रदेश के 11 किसानों को सम्मानित किया गाय है. जिसमें किसान राम सिंह का मॉडल सराहनीय है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ