New Delhi : मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा समय सारणी जारी कर दी. जानकारी के मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी. इसके लिए प्रदेश भर में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में 50 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे. यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में 27 लाख 81 हजार 654 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थियों ने नामांकन किया है.

बता दें कि, पिछले साल की तुलना में यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) में बैठने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है. पिछले साल कुल 56,03,813 छात्रों ने UPMSP कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था. पिछले साल लगभग 29,94,312 छात्रों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा दी थी. जबकि लगभग 26,09,501 छात्र 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाली परीक्षार्थियों के इस कम संख्या का कारण COVID-19 महामारी को भी माना जा रहा है. हालांकि, बोर्ड की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

यह है परीक्षा की समय-सारणी

UP BOARD CLASS 10TH Date Sheet

  • 24 मार्च – हिंदी
  • 25 मार्च – गृह-विज्ञान
  • 28 मार्च – कला
  • 30 मार्च – कंप्यूटर
  • 01 अप्रैल – अंग्रेजी
  • 04 अप्रैल – सामाजिक विज्ञान
  • 06 अप्रैल – विज्ञान
  • 08 अप्रैल – संस्कृत
  • 11 अप्रैल – गणित

UP BOARD CLASS 12TH Date Sheet

  • 24 मार्च – हिंदी
  • 26 मार्च – भूगोल
  • 28 मार्च – गृह-विज्ञान
  • 30 मार्च – कला
  • 01 अप्रैल – अर्थशास्त्र
  • 04 अप्रैल – कंप्यूटर
  • 06 अप्रैल – अंग्रेजी
  • 08 अप्रैल – रसायन विज्ञान/इतिहास
  • 11 अप्रैल – शारीरिक शिक्षा
  • 13 अप्रैल – गणित/जीव विज्ञान
  • 15 अप्रैल – भौतिक विज्ञान
  • 18 अप्रैल – सामाजिक विज्ञान
  • 19 अप्रैल – संस्कृत
  • 20 अप्रैल – नागरिक शास्त्र

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ