Fatehpur : विधानसभा चुनाव के बाद लोगों को महंगाई से राहत मिलने की लोगों को जो उम्मीद दिख रही थी. अब वह ख़तम होती जा रही है. बढ़ती महंगाई की दौड़ में फतेहपुर जनपद भी पीछे नहीं है. महंगाई की मार से सबसे ज्यादा मध्यमवर्गीय लोग परेशान है.

ऐसे में एक बार फिर डीजल, पेट्रोल के दाम सोमवार को फिर बढ़ गए हैं. लगातार छठवीं बार डीजल (Diesel) में 35 और पेट्रोल (Petrol) में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. पेट्रो मूल्यों में वृद्धि न थमने से आम जन-मानस बुरी तरह परेशान हैं.

बता दें कि, शहर में डीजल 91.40 व पेट्रोल 99.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चुनाव के पहले कम किए गए मूल्य फिर वहीं पहुंच गए, इसके बाद भी वृद्धि नहीं रूक रही है. बाजार में फल, सब्जी समेत अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ