Fatehpur : उत्तर-प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की वजह से रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों को इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सीट के लिए यात्रियों को मारामारी करनी पड़ रही है. इसके बाद भी खड़े होकर यात्री सफर करने के लिए मजबूर हैं.

बता दें कि, विधानसभा चुनाव कराने के लिए डिपो की 36 बसें भेजी गई हैं. इस कारण ज्वालागंज बस अड्डा (Jwalaganj bus stop) से बसों के संचालन की व्यवस्था बिगड़ गई है. यात्रियों को सफर करने के लिए घंटो बैठकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है, इसके बाद भी बस नहीं मिलती है.

बस अड्डे के बाहर सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करते यात्री

वहीं जो बसें आती भी हैं, वह पहले से भरी हुई होती हैं. ऐसे में यात्रियों को सीट के लिए मारामारी करनी पड़ती है. बस अड्डा के बाहर ही यात्री खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं, ताकि बैठने की जगह मिल जाए.

डिपो में 112 बसें हैं, जिसमें बची हुई 76 बसों में 23 बसें अनुबंधित हैं और 53 बसें निगम की हैं. बसों की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र के मंडवा, अफोई और गौती रूट पर बसों का संचालन बंद है.

लोगों की इन समस्याओं का समाधान तो अब विधानसभा के बाद ही हो सकता है. तब तक के लिए लोगों को असुविधा होती दिखाई दे रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *