UP : घरेलु हिंसा के मामले उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, यूपी में घरेलू हिंसा की 65,481 शिकायतें दर्ज है. देश में घरेलू हिंसा के कुल 2,95,601 केस दर्ज हैं. घरेलू हिंसा के मामले में कोर्ट ने सख्ती के साथ कार्यवाही करने के आदेश दिए है.

घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने की याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, घरेलू हिंसा के मामले में यूपी टॉप पर है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, यूपी में घरेलू हिंसा की 65,481 शिकायतें दर्ज है. वहीं, देश भर में घरेलू हिंसा के कुल 2,95,601 केस दर्ज हैं.

केंद्र सरकार की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी (Aishwarya Bhati) ने कोर्ट में बताया कि, देश में घरेलू हिंसा के मामले में यूपी टॉप पर हैं वहीं, राजस्थान दूसरे और आंध्रप्रदेश तीसरे नंम्बर पर है. दिल्ली में घरेलू हिंसा के 3 हज़ार केस दर्ज हैं. जिनमे से राजस्थान में 38,381 केस, आंध्रप्रदेश में 37,876 केस और दिल्ली में घरेलू हिंसा के 3,564 केस दर्ज हैं.

केंद्र सरकार ने बताया कि, केरला में 20,826 केस , मध्यप्रदेश में 16,384, महाराष्ट्र में 16,168, असम में 12,739, कर्नाटका में 11,407 और पश्चिम बंगाल में 9,858 घरेलू हिंसा के केस दर्ज है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ