Mainpuri : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनाती के दौरान हृदय गति रुकने से मैनपुरी के निवासी सीआरपीएफ (CRPF) जवान की मौत के बाद मृतक फौजी का शव मैनपुरी लाया गया है. गृह जनपद मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम तिकोना में शव के पहुंचने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मृतक फौजी के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए इकट्ठी हो गई. गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान के साथ मृतक फौजी बृजमोहन (Brijmohan) का अंतिम संस्कार किया गया है.
मृतक फौजी बृजमोहन 2004 में सेना में भर्ती हुए थे. वह अपने पीछे अपनी दो बेटियों और एक बेटे को छोड़ गए हैं. सैनिक बृजमोहन को भावभीनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. जिलाधिकारी मैनपुरी अविनाश कृष्ण सिंह (DM Avinash Krishna Singh) व पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अशोक कुमार राय ने सत सम्मान सैनिक को श्रद्धांजलि देते हुए उनको नमन किया और इस कठिन घड़ी में उनके परिवार को आत्मशक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस श्रद्धांजलि सभा मैं पहुंचे उत्तर प्रदेश कैबिनेट पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने भी सैनिक को नमन करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ