Fatehpur : पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया तेज होती जा रही है. ऐसे में जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने 27 शातिरों पर गुंडा और मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है. इसके साथ ही अन्य आरोपित चिह्नित किए जा रहे हैं.

यह है शातिरों के नाम

  • जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह (Shamsher Bahadur Singh) ने आदित्य नोनारा, ऋषभ उत्तम रनूपुर, कमल उत्तम नोनारा पर कार्रवाई की है.
  • चांदपुर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह (Yogesh Kumar Singh) ने सतेंद्र सरहन खुर्द, सतेंद्र, सुरेंद्र, महेंद्र, राघवेंद्र सरहन खुर्द व हिदवीर -छेद्दू का डेरा पर गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है.
  • जाफरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार (Satish Kumar) ने ओम सिंह, देवनरायन सिंह, रामवीर गंगौली और दिलीप उर्फ दउवा गहरूखेड़ा पर कार्रवाई की है.
  • हथगाम थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह (Ashwani Kumar Singh) ने छोटू अहिंदा, अमित कुमार, रमेश, संतोष कुमार, अखिलेश, विमलेश दूधापर मजरे गौरी पर कार्रवाई की है.
  • सुल्तानपुर घोष इंस्पेक्टर जयचंद्र भारती (Jaychandra Bharti) ने मानेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू, पिकू यादव व मोनू यादव, जाफराबाद मजरे मंडवा पर कार्रवाई की है.
  • ललौली इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र (Amit Kumar Mishra) ने गोलू, मन्नीलाल, जगदेव पासवान, छोटू पासवान व सहदेव पासवान-परेठी पर मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ