Fatehpur : फतेहपुर के कठरिया गांव में गुरुवार दोपहर दो बजे कूड़े की चिंगारी से लगी आग से तीन ग्रामीणों के छप्पर, ईंधनचारपाई-बिस्तर समेत लाखों रुपये की सामग्री जल गई. ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह है पूरा मामला

कठरिया निवासी रामशिरोमन रैदास (Ramshiroman Raidas) के घर पर दोपहर में ताला बंद था. इनके मकान के पीछे ही तालाब है. तालाब किनारे ही मोहल्ले के लोग कूड़ा-कचरा डालते हैं. दो बजे करीब रामशिरोमन के मकान से लोगों ने तेज लपटें देखीं तो भागकर मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. कुछ ही समय में लपटों ने बगल में रहने वाले सोनू रैदास और बड़का रैदास के मकान को चपेट में ले लिया. दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने तीनों घरों पर छप्पर के नीचे बंधे मवेशियों को रस्सी खोलकर बाहर निकाल दिया.

उस बीच मकान के आगे पड़े छप्पर, नीचे रखे बिस्तर-चारपाई व अंदर की खाने की चीज़ें जलकर राख हो गयी. बगल में रहने वाले एक घर पर शादी का कार्यक्रम था. लोगों का कहना था यदि समय रहते आग न बुझती तो बड़ा नुकसान हो जाता.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *