Fatehpur : डार्क जोन से बाहर आये छह ब्लॉकों के किसानों को अब मिलेगा योजना का लाभ.

जिले के तेरह ब्लाकों में लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत गहरी एवं मध्यम नलकूप की बोरिंग करवाने के लिए शहर के अवस्थी ब्रदर्स आयरन मशीनरी स्टोर (Awasthi brothers Iron Machinery) से संपर्क किया जा सकता है. किसानों को यह सुविधा विशेष छूट पर दी जा रही है. इस योजना से किसानों को लाभ ही नही बल्कि सरकार की मंशानुरूप किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही नलकूप से पानी की समुचित व्यवस्था हने के बाद किसान फसल के अलावा मत्स्य पालन जैसी योजनाओं का लाभ लेकर आय का अतिरिक्त श्रोत भी बना सकते है

बता दें कि, जिले में तेरह ब्लॉक है, जिसमे खजुहा, देवमयी, विजयीपुर, असोथर हथगाम में यह योजना चल रही थी. हाल ही में मलवां, बहुआ, एरायां, धाता, हसवा और तेलियानी सहित ह विकासखंडों में नलकूप बोरिंग योजना चालू की गई है. वही जिले के भिटौराअमौली ब्लॉक अभी डार्क जोन (Dark zone) में चल रहे है. यहाँ के किसान इस योजना से आज भी वंचित है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *