New Delhi : तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज 5 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया गया है. कंपनियों ने महानगरों समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में कीमतें बढ़ा दी हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. जिससे पिछले दो सप्ताह में दरों में कुल बढ़ोतरी 9.20 रुपये प्रति लीटर हो गई.

दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. अब पेट्रोल 104.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 96 रुपये लीटर के आस-पास पहुंच गया है. बता दें कि, पिछले 15 दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 13 बार बढ़ चुकी हैं.

दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपये, डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये, डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर,चेन्नई में पेट्रोल 110.09 रुपये, डीजल 100.18 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 114.28 रुपये, डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर.

बताते चलें कि, देशभर में 4 नवंबर, 2021 से तेल के भाव स्थिर थे. 22 मार्च से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का दौर जारी है. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. उत्तर प्रदेश, समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 22 मार्च से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया था. 22 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक, 15 दिनों में 13 बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा चुकी है.

15 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है और कुल मिलाकर ये 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी को इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है. भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट धीरे-धीरे बढ़ाकर आम आदमी को महंगाई पर जोर का झटका दे रही हैं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *