Fatehpur : फतेहपुर में टिकरी गांव के समीप देर रात अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से पारिवारिक सात लोग जख्मी हो गए. घायलों में एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे एलएलआर, कानपुर (LLR Kanpur) रेफर कर दिया गया. जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

गाजीपुर (Gazipur) थाने के खपरैलनपुर मजरे बरूहा निवासी केदारनाथ तिवारी (Kedarnath Tiwari) के नातिन की बुधवार को शहर स्थित एक गेस्ट हाउस से शादी थी. इस पर उनके गांव के अभिलाष तिवारी अपने सगे भाई राजन, चचेरे भाई बब्बू और पारिवारिक रामकिशोर, रामसुमेर, दीपक पांडेय के साथ अलग-अलग तीन बाइकों से शादी में शामिल होने गए थे. शादी के बाद वापस लौटते समय तीनों बाइकों में टिकरी के समीप बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे सभी घायल हो गए.

घायलों में देवेंद्र (Devendra) उर्फ गुड्डू तिवारी (Guddu Tiwari) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

एसओ संगमलाल प्रजापति (SO Sangam Lal Prajapati) ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बोलेरो का सुराग लगाया जा रहा है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ