Fatehpur : पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) में देश ने अपने कई जवान खो दिए थे. जो की देश के लिए एक बहुत ही बड़ी क्षति थी. जिसको याद करके आज भी आँखें नम हो जाती है.
बीती शाम शाह कस्बे में सपाइयों ने पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च (Candle March) निकला. इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए युवाओं ने प्रार्थना की और कहा जवान ही हमारे देश की शान है और उनके ही साथ ऐसी दुखत घटना हुई.
जिस पर सभी सपाई 14 फरवरी को शहीद दिवस के रुप में याद करते हैं. इन जवानों का बलिदान हम कभी नहीं भूल सकते है. कैंडल मार्च में फिरोज़ खान, शाह आलम वारसी, डॉ अखिलेश सविता, इरफ़ान सिद्दीकी, अब्बास खान,साकिबशेख, शहादतअली,अनुज यादव, विकाश पटेल, राहुल पासवान, जमाल ख़ान, विमल सविता आदि सपाई व ग्रामीण मौजूद रहे.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ