Fatehpur : फतेहपुर शहर में कई स्थानों पर अधूरे पड़े निर्माण कार्य शहरियों की परेशानी की वजह बने हुए हैं. कहीं पर काम चल रहा है तो कहीं का काम आधा अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे शहरियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं. वहीं, जहां काम चल रहा है वहां पर पड़ा मेटेरियल व उड़ने वाली धूल भी शहरियों की परेशानी बढ़ा रही है.

वर्मा तिराहे (Varma Tirahe) का सुंदरीकरण कराया जा रहा है लेकिन उसे साल भर से अधिक समय से आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे राहगीरों को आने जाने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.

भिटौरा बाईपास पर पक्का तालाब तिराहे के समीप अंडरपास को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे भिटौरा जाने वाले राहगीरों को करीब एक किलोमीटर का लंबा चक्कर काटकर पहुंचना पड़ता है.

पक्का तालाब लखनऊ रोड (Pkka Talab Lucknow Road) पर चल रहे पुलिया निर्माण कार्य में तेजी न आने के कारण इसमें प्रयोग होने वाला मेटेरियल व उड़ने वाली धूल से राहगीर खासे हलकान हो रहे हैं.

पत्थरकटा (Pattharkata) से पटेल नगर (Patel Nagar) तक कराए जा रहे डिवाइडर युक्त मार्ग को भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. जो यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

स्थानीय लोगो का कहना है कि, कई बार काम को पूरा कराए जाने के लिए जिम्मेदारों से मांग की जा चुकी है. लेकिन हर बार मामला जल्द काम पूरा कराए जाने के आश्वासन तक सीमित होकर रह गया है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ