Fatehpur : फतेहपुर में काफी समय से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रोज होने वाली दर्जनों घटनाओं को नियंत्रण करना है.
बता दें कि, एसपी राजेश कुमार सिंह (SP Rajesh Kumar Singh) ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रघुवंशपुरम स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी. साथ ही यातायात नियमों की जानकारी के लिए बुकलेट भी वितरित की.
वहीं, सीओ सिटी डीसी मिश्र (CO City DC Mishra) की अध्यक्षता में खंभापुर स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर स्कूल और डाक बंगला के पास सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा यातायात प्रचार प्रसार संबंधी प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ