Fatehpur : फतेहपुर के महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल (Maharishi Vidya Mandir Secondary School) में विश्व पृथ्वी दिवस (Earth Day) के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण कर जल की एक-एक बूँद बचाने, अधिक से अधिक वृक्ष लगाने, वैन व वन्य जीवों की रक्षा करने, ईको फ्रेंडली वातावरण बनाने का संकल्प प्रार्थना सभा के दौरान लिया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी (Pramod Kumar Tripathi) ने कहा कि, विश्व पृथ्वी दिवस मनाने का मुख्य आशय पर्यावरण और पृथ्वी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. अन्न, जल, वायु व जीवन प्रदान करने वाली जगत कल्याणी माँ वसुंधरा आज प्रदूषण के दंश को झेल रही है.

हमें सृष्टि को बचाने के लिए धरा को बचाना ही होगा. यह कार्यक्रम विद्यालय के ईको क्लब द्वारा आयोजित किया गया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *