New Delhi : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने साध्वी विभाानंद गिरी (Sadhvi Vibhanand Giri) को नोटिस जारी कर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ कथित रूप से सांप्रदायिक टिप्पणी करने के लिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. आयोग ने यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि 48 घंटे के भीतर जवाब दिया जाए. कथित तौर पर एक वीडियो में गिरि को मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी करते हुए सुना गया था.

जानिए क्या था साध्वी विभानंद गिरी का विवादित बयान

दिसंबर, 2021 में छत्तीसढ़ की राजधानी रायपुर में धर्म संसद का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में धार्मिक गुरूओं ने कई विवादित बयान दिए थे. कार्यक्रम में साध्वी विभानंद गिरि ने मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान दिया था.

इसी पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने आपत्ति दर्ज करते हुए जवाब मांगा है. कार्यक्रम में साध्वी विभानंद गिरि ने कहा था कि धर्म संसद का उद्देश्य लव जिहाद को खत्म करना है, उन्होंने कहा था कि मुसलमान हिंदू महिलाओं का अपहरण करवाते हैं और फिर गैंगरेप करवाते हैं. कोई लड़की अगर मुसलमान से मिलती है तो हर नौजवान हिन्दू को उसे बचाना चाहिए.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ