Fatehpur : विजयीपुर (Vijayipur) विकास खंड के चतुरपुर मजरे गढ़ा गांव निवासी सुनील कुमार (Sunil Kumar) किसान हैं. बताते हैं कि दोपहर में वह खाना खाने के बाद खेत चला गया. तभी दरवाजे के आगे पड़े छप्पर में अचानक आग लग गई. स्वजन खेत से आए और पड़ोसियों के साथ आग बुझाई.

पीड़ित ने बताया कि आग से गृहस्थी समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गई. भवन निर्माण के लिए रखी नकदी, राशन व बर्तन भी जल गए हैं. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

असोथर में पशुबाड़े में लगी आग, मवेशी और ग्रामीण झुलसा

थाना क्षेत्र के सुसवन बुजुर्ग गांव में बुधवार देर रात हरि प्रसाद तिवारी (Hari Prasad Tiwari) के पशुबाड़े में लगी आग से पांच पशु झुलस गए. हरि प्रसाद के बेटे चुनमुन (Chunmun) ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई, आग बुझाते हुए वह भी झुलस गया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ