New Delhi : आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने संसद में 2022-23 सत्र का आम बजट पेश कर दिया है. बता दें कि, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना चौथा बजट संसद में पेश किया है. कोरोना महामारी संकट के बीच पेश किए जाने वाले बजट में सरकार की मुख्य प्राथमिकताएं क्या है और नौकरी पेशा व आम लोगों के लिये इसमें क्या खास है? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुयी है.

वित्त मंत्री ने बताया, आने वाले साल में भारत की विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा की यह विकास दर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट (Blue Print) है. वित्त मंत्री बोलीं कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी.

निफ्टी में 150 अंक की तेजी

एनएसई निफ्टी में भी तेजी का रुख देखा जा रहा है. इसमें अभी 155.65 अंक की तेजी के साथ 17,495.50 अंक पर कारोबार हो रहा है.

बजट से पहले झूमे बैंकिंग शेयर

बीएसई सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.13% की तेजी बनी हुई है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC) के शेयर भी तेज बने हुए हैं.

बजट से पहले गुड न्यूज GST कलेक्शन बढ़ा

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सोमवार को शाम में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा जारी किया. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में सालाना आधार पर जीएसटी से राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 1,38,394 करोड़ रुपये रहा है

सीमेंट कंपनियों के शेयर में भी उछाल

अंबुजा सीमेंट, श्री सीमेंट और अल्ट्रासीमेंट जैसी कंपनियों के शेयर में 1 से 1.5% तक की तेजी देखी गई.

ग्रीन जोन में आए टेलीकॉम शेयर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टेलीकॉम सेक्टर के लिए अलग से घोषणा की. इसके बाद इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर में 5% तक की तेजी दर्ज की गई.

इन्फ्रा शेयर में 7% तक उछाल

वित्त मंत्री के बजट में ‘गति शक्ति’ प्लान की घोषणा करने के बाद इन्फ्रास्ट्रक्वर के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है. बजट 2022-23 में पीएम गति शक्ति का हुआ जिक्र.

  • खेती का सामान होगा सस्ता
  • चमड़े का सामान सस्ता होगा.
  • कपडे, हीरे का सामान, मोबाइल चार्जर के साथ देश- विदेश से आने वाली मशीने सस्ती होंगी.
  • बजट में इनकम टैक्स (Income Tax) पर नहीं मिली कोई राहत.
  • बजट से किसान, युवाओं का होगा फायदा, 16 लाख युवाओं को मिलेंगी नौकरियां.
  • 80 लाख घरों को पीएम (PM) आवास योजना का मिलेगा लाभ.
  • अब जल्द ही आएगा एलआईसी (LIC) का आईपीओ (IPO).
  • कैपिटल गुड्स पर आयत शुल्क 7.5% लगेगा.
  • क्रिप्टो करेंसी से कमाई पर 30% टैक्स.
  • आरबीआइ (RBI) ला रही डिजिटल करेंसी, डिजिटल करेंसी ट्रांसफर पर 1% टीडीएस (TDS).
  • आईटीआर (ITR) गलती पर 2 साल तक किया जा सकता है सुधार.
  • रक्षा में रिसर्च के लिए 25 फीसदी बजट.
  • इस साल बजट सत्र कोरोना के चलते दो चरणों में होगा.
  • पहला चरण 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच होगा.
  • दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल के बीच होगा.
  • कोरोना के चलते इस बार आम बजट डिजिटल रहेगा.
  • मोदी सरकार का यह 10वां बजट होगा.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ