Fatehpur : डिजिटल इंडिया (Digital India) के साथ ही डिजिटल युग में डाक विभाग भी पूरी तरह से जुड़ गया है. डिजिटल युग में जोड़ने के पीछे सपना था कि, पलक झपकते लेन-देन होगा. लेकिन सर्वर (Server) की दिक्कत के चलते आए दिन डाक उपभोक्ता परेशानी से जूझते रहते हैं.

सोमवार को प्रधान डाकघर खुला तो उपभोक्ताओं की खासी भीड़ जुटी. सर्वर डाउन (Server down) होने के चलते लेन-देने न हो पाने से उपभोक्ताओं ने हंगामा काटना शुरू कर दिया. डाक कर्मचारियों ने समस्या बताकर समझाया कि, सर्वर में किसी का जोर नहीं है. आनलाइन सिस्टम (Online System) से संचालित खाते बिना सर्वर के काम नहीं करते हैं. इसलिए इंतेज़ार किया जाए, हंगामा करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है.

इसके बावजूद खाताधारक हंगामा काटते रहे हैं. प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर शत्रुघ्न लाल (Shatrughan Lala) ने बताया कि, सर्वर की दिक्कत के चलते उपभोक्ता नाराज हो गए थे. उन्हें समझा बुझाकर शांत करवा दिया गया है. सर्वर चलने पर लेन देन भी हुआ है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *