Fatehpur : विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के ध्यान में रखते हुए मिलावटी शराब के बेचे जाने की आशंका पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Awnish Awasthi) के आदेश पर रविवार देर रात एसडीएम (SDM) सदर एनपी मौर्य (NP Maury), सीओ सिटी दिनेशचंद्र मिश्र (CO Dinesh Chandra Mishra) व जिला आबकारी अधिकारी (DEO) सुरेश कुशवाहा (Suresh Kushwaha) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 18 ठेकों में छापेमारी की. यहां शराब की बोतलों के क्यूआर कोड (QR Code) भी चेक किये गए.
पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ शहर कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी, सदर आबकारी निरीक्षक राबिन आर्या, बिदकी निरीक्षक राजीव माथुर, खागा निरीक्षक निधि सिंह ने शहर क्षेत्र के ज्वालागंज, बाकरगंज, रेलवे स्टेशन, मुराइनटोला, वीआइपी रोड, पटेलनगर, आवास विकास, हसवा, थरियांव बाजार, पत्थरकटा, शादीपुर, सिविल लाइंस के साथ खागा व बिदकी नगर में चल रही शराब की दुकानों में जांच पड़ताल की.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ