Fatehpur : फतेहपुर के असोथर (Asothar) थाना क्षेत्र में अपनी ससुराल जा रहे 30 वर्षीय युवक की खागा रेलवे क्रासिंग (Khaga Railway Crossing) पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम सातोपीत निवासी उमेश प्रसाद (Umesh Prasad) का पुत्र ऋषिकेश (Rishikesh) गुरूवार की शाम चित्रकूट जनपद के थाना राजापुर (Rajapur) गांव बैरागीपुर अपनी ससुराल जा रहा था. जब वह खागा रेलवे क्रासिंग पार करने लगा, इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची जीआरपी (GRP) ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ