Fatehpur : फतेहपुर के अंदर ऐसी कई रोडें और गलियां है जिनकी हालत पूरी तरह खस्ता हो चुकी है. हकीकत से रूबरू कराने के बाद भी इनकी मरम्मत व पुनः निर्माण की स्थिति वैसी ही बनी है. इसी तरह काफी समय से सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर के सामने वाले जर्जर रास्ते से अब जल्द ही निजात मिलेगी. जर्जर सड़क को लेकर कई बार सवाल किए गए, जिसके बाद नगर पालिका मामले को लेकर हरकत में आयी और सड़क निर्माण कार्य को हरी झंडी दिखाई.

रविवार को जिला योजना समिति के सदस्य हाजी रजा (Haji Raza) और सभासद विनय तिवारी (Vinay Tiwari) सहित सभासदों की मौजूदगी में सड़क का शिलान्यास किया गया. बता दें कि, अभी तक मंदिर आने वाले शिव भक्तों और राहगीरों को सामान्य दिनों में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता था. बरसात के दिनों में यह सड़क गंदे पानी से कई-कई दिनों तक भरी रहती थी.

नगर पालिका के अवर अभियंता (JE) अमित कुमार जायसवाल (Amit Kumar Jaysawal) ने बताया कि, 250 मीटर सड़क के निर्माण को बोर्ड ने सीसी बनाने की हरी झंडी दी है. 25 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण जून महीने में पूरा करवाया दिया जायेगा.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ