Wardha : महाराष्ट्र में वर्धा (Wardha) के रास्ते सेलसुरा (Cellsura) के पास एक पुल से कार नीचे गिरने से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले (BJP MLA Vijay Rahangdale) के बेटे आविष्कार रहांगदाले (Awishkar Rahangdale) समेत 7 छात्रों की मौत हो गई.
एसपी (SP) वर्धा प्रशांत होल्कर (Prashant Holkar) ने बताया कि, बीती रात 11 बजकर 30 मिनट पर यह भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वाहन की हालत देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयंकर रहा होगा. ये हादसा उस समय हुआ जब कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और सेलसुरा के पास नदी पर बने पुल से नीचे गिर गयी.
इस हादसे में सात मेडिकल कालेज के छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमे भाजपा मंत्री का बेटा भी शामिल है. देवली से वर्धा आते समय सेलसुरा के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ. मृतकों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ