Mainpuri : पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अशोक कुमार राय (SP Ashok Kumar Ray) द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह (ASP Madhuvan Kumar Singh) की उपस्थिति में जनपद के समस्त थानों के पैरोकारों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई. JD अभियोजन व PO की उपस्थिति में पैरोकारों से उचित पैरवी द्वारा मुकदमों में सजा सुनिश्चित कराने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
इसी क्रम में प्रदेश में मैनपुरी जनपद अपराध नियंत्रण की श्रेणी में 6 स्थान पर आया है, जिसमें से अपराधियों को सजा दिलाई गई जिसमें 18 अपराधियों को आजीवन कारावास भी हुआ है. बैठक के दौरान जनपद के सभी थानों का सहयोग लेते हुये पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने अपराध नियंत्रण के लिये 100 दिन की योजना बनाई है. जिसमें सिर्फ और सिर्फ अपराधी किस्त के लोगों पर अंकुश लगाया जा सके, ताकि जनपद मैनपुरी एक अच्छे स्थान पर आ सके. जिसके चलते सभी अधिकारियों कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये. जिससे अपराध तथा महिला उत्पीड़न पर भी अंकुश लगाते हुये महिला शक्ति मिशन का भी योगदान लिया जायेगा.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ