New Delhi : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के परिणाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कल यानि 15 फरवरी 2022 को घोषित किए जाएंगे. बोर्ड द्वारा सीटीईटी 2021 रिजल्ट की तारीख आधिकारिक तौर पर परीक्षा कार्यक्रम के माध्यम से साझा की गयी थी.

दिसंबर 2021 चक्र में परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि, सीबीएसई द्वारा सीटीईटी रिजल्ट 2022 (CTET Result) की घोषणा 15 फरवरी 2022 को किसी भी समय की जा सकती है. ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2022 के लिए समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए.

सीबीएसई ने, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों वाले सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच विभिन्न निर्धारित तिथि पर कोविड-19 (Covid19 protocol) प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया था. परीक्षा के आयोजन के बाद बोर्ड द्वारा परीक्षा ‘आंसर की’ जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 4 फरवरी 2022 तक आमंत्रित किए गए थे.

इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद सीबीएसई द्वारा अब सीटीईटी रिजल्ट 2021 और फाइनल ‘आंसर की’ जारी की जानी हैं.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *