Fatehpur : फतेहपुर में बिन्दकी (Bindki) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोरवां में खेलते खेलते छत से गिरकर दो वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिये बिन्दकी सीएचसी (CHC) लाया गया. जहाॅ चिकित्सीय उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया. मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार कोरवां गांव निवासी मेराज (Meraj) का पुत्र उजैद (Ujaid) अपनी माॅ के साथ छत पर खेल रहा था. इसी बीच महिला बच्चे को छोड़कर खाना बनाने के लिये नीचे आ गई, तभी खेलते खेलते वह छत से नीचे गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया.
परिजन उसे लेकर बिन्दकी सीएचसी पहुंचे जहाॅ घायल मासूम का चिकित्सीय उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जहाॅ मासूम की हालत नाजुक बनी हुयी है.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ