Fatehpur : यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 (UP Board Exam Result 2022) में जिले समेत प्रदेश भी में नाम रोशन करने वाले सात मेधावियों का डीएम आवास स्थित कैम्प कार्यालय में रविवार को स्वागत किया गया. डीएम अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) व सीडीओ सत्य प्रकाश (CDO Satya Prakash) ने इंटर की प्रदेश टॉपर रही दिव्यांशी अग्रहरि और हाईस्कूल की जिला टॉपर रोशनी निषाद सहित सात मेधावियों का अभिनन्दन किया. डीएम ने मेधावियों को डायरी व पेन का उपहार देते हुए माला पहनाई और फिर मिठाई खिलाकर सभी का मुँह मीठा कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसके साथ ही मेधावियों के साथ बैठकर स्वल्पाहार कराया और करियर सँवारने के आवश्यक टिप्स भी दिए. बता दें कि, सम्मान पाने वालों में जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर की रोशनी, दिव्यांशी, प्रिया.
तो वहीं, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम से बालकृष्ण, मुस्कान तिवारी, उत्कर्ष अवस्थी और एसएस इंटर कॉलेज मुस्तफापुर के मेधावी रजनीश कुमार रहे.
कार्यक्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक कृपाशंकर यादव व अविनाश आनंद मौजूद रहे.
लेख – टीम वाच इंडिया नाउ