Mumbai : मुंबई की एक इमारत में आग लगने से भीषण हादसा हो गया. मुंबई के ताड़देव (Tardeo) में शनिवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर भाटिया अस्पताल (Bhatia hospital) के पास स्थित 20 मंजिला कमला बिल्डिंग (Kamala building) में आग लग गई. खबर मिली है कि, हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि कुछ लोगों का इलाज चल रहा है.
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori pednekar) ने बताया छह वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम (Oxygen Support system) की जरूरत थी और उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर पांच एंबुलेस की व्यवस्था की गई है. वहीं आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है. आग में फंसे बाकी लोगों को बचा लिया गया है.
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार आग बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर लगी थी और धीरे-धीरे ये फैलती चली गई, ये लेवल 3 की आग बतायी जा रही है.