Fatehpur : फतेहपुर जनपद के अंदर चलाये जा रहे 80 फीसदी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी (High Security) नंबर प्लेट नहीं लगी है. लिहाजा ऐसे निजी वाहन जिनके रजिस्ट्रेशन संख्या के अंत में 0,1,2 और 3 का अंक आता है, उनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. ऐसे सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों का चालान किया जाएगा.

एआटीओ प्रशासन अरविंद त्रिवेदी (ARTO Arvind Trivedi) ने बताया कि, ऐसे वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख 15 मई रखी गयी थी.

में कोरोना काल के चलते नंबर प्लेट लगवाने के लिए दी गई छूट को अब समाप्त किया जा चुका है. कई वाहन तो एचएसआरपी लगवाने की अंतिम समय सीमा भी पार कर चुके हैं. एआरटीओ ने बताया कि, अब तक 278 चालान किए जा चुके हैं. अब इस संख्या को तेजी से बढ़ाया जाएगा. बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा.

बता दें कि, जनपद में डेढ़ लाख से अधिक बाइक, 37 हजार से अधिक कारें और 27 हजार से अधिक ट्रैक्टर रजिस्टर्ड हैं. अधिकारियों के मुताबिक शेष वाहन जिनके आखिर में 45 अंक आते हैं, उनके लिए समय सीमा 15 अगस्त, 67 अंक के लिए 15 नवंबर और 89 अंकों वाले वाहनों के लिए 15 फरवरी 2023 तक की अंतिम समय सीमा तय की गई है.

इस तरह कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

  • बुक My HSRP.Com पर लॉगिन करना होगा.
  • दो पहिया, चार पहिया या व्यवसायिक वाहन की श्रेणी चुननी होगी.
  • फिर वाहन कंपनी के करीबी डीलर को चुनें.
  • वाहन की चेचिस व पंजीयन नंबर से लेकर वाहन मालिक का मोबाइल नंबर फीड होगा.
  • RC एवं आईडी अपलोड करने पर OTP आएगी.
  • टाइम स्लाट चुना जाएगा.
  • डिस्प्ले कीमत का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • प्रक्रिया पूरी होने पर नंबर प्लेट लगवाने का समय आ जाएगा.

कुल संचालित व्यवसायिक वाहन – 14872 – 6603
कुल संचालित गैर व्यवसायिक वाहन – 321000 – 121919

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *