Fatehpur : फतेहपुर के वार्ड नंबर 28 दसौली के जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद सलमान (Mo. Salman) ने जनता को नए साल में सड़क की सौगात देते हुए जनता का दिल जीतने का काम किया है. लगभग आधा किलोमीटर के अमिलिहा संपर्क मार्ग को बनवाते हुए जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि इस सड़क के बनने से इलाके की जनता को बड़ी राहत पहुंचेगी.

पिछले काफी वक्त से जनता इस सड़क को बनवाने की मांग कर रही थी. जिस बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय सिंह (Abhay singh) से बात की गई तो उन्होंने जतना के दर्द को समझते हुए सड़क का निर्माण कराने का भरोसा दिया था. सड़क के निर्माण से लोगों को बड़ी राहत तो मिलेगी ही साथ ही आवागमन में भी आसानी होगी.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ