Fatehpur : शहर के शांतीनगर (Shantinagar) पेट्रोल पंप के समीप हाईवे पर मंगलवार रात कोहरे की धुंध के बीच ट्रेलर वाहनों की सीधी भिड़ंत हो गई. जिससे झारखंड से राजस्थान जा रहे ट्रेलर का चालक जख्मी हो गया. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल से प्रयागराज स्वरूपरानी मेडिकल कालेज (Swarooprani medical college) ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई.

झारखंड प्रांत के चतरा जिले के मधुरहंड थाने के महंगाई गांव निवासी ट्रेलर चालक 42 वर्षीय अनिल कुमार सिंह (Anil kumar singh) टाटा जमशेदपुर से जयपुर लोहे की सीट लादकर जा रहा था. रात को शहर के शांतीनगर पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रहे ट्रेलर से इनकी भिड़ंत हो गई. जिससे चालक अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और प्रयागराज जाते समय उनकी मौत हो गई.

दिवंगत के भाई सुनील सिंह (Sunil singh) पुत्र मकुन्द सिंह (Mukund singh) ने सदर कोतवाली में हादसे की सूचना दी. शहर कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी (Arun kumar chaturvedi) ने बताया कि सुनील सिंह की तहरीर पर 22 चक्का ट्रेलर के अज्ञात चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.

लेख – टीम वाच इंडिया नाउ